घर में अघोषित सोना मिला तो लग सकता है जुर्माना
(एक्सप्रेस ब्यूरो) नोटबन्दी के बाद मोदी सरकार अब कालेधन पर एक और प्रहार करने जा रही है। सरकार लोगों के घरों में रखे सोने पर एक कानून बनाने जा रही है। एक न्यूज़ वेबसाइट की खबर के मुताबिक सरकार बिना रसीद के घर में रखे सोने पर एमनेस्टी स्कीम लाने जा रही है। इसके तहत जगह जगह सोने के वैल्यूएशन सेन्टर खोले जाएंगे, जहां अपने घर में रखे सोने की कीमत लगवाकर सरकार को बतानी होगी। साथ ही उस सोने की रसीद भी दिखानी होगी। बिना बिल के सोने पर एक तय मात्रा में टैक्स देना पड़ सकता है। यदि इसके बाद भी घर में अघोषित सोना पाया गया तो सरकार भारी जुर्माना वसूलेगी।
खबर के मुताबिक वित्त मंत्रालय और राजस्व मंत्रालय ने संयुक्त रूप से ये प्रस्ताव तैयार किया है जिसको कैबिनेट की स्वीकृति हेतु भेजा जा चुका है। सरकार अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ही ये अध्यादेश लाने वाली थी लेकिन हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों के मद्देनज़र इसको तब रोक दिया गया था।
Comments
Post a Comment