देश भर में करीब 23.30 करोड़ राशन कार्ड धारक है
नई दिल्ली l फ़र्ज़ी राशन कार्डों को रोकने के लिए सरकार जल्द ही नए राशन कार्ड जारी कर सकती है. इसके लिए राशन कार्ड को आधार से लिंक किया जा रहा है. सरकार का मानना है की एक बार फ़र्ज़ी राशन कार्ड पकड़ में आजाएं उसके बाद सभी कार्ड धारकों को नए राशन कार्ड जारी किये जायेंगे. इस पूरी प्रक्रिया में करीब एक वर्ष का समय लग सकता है. लेकिन सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है.
देश भर में करीब 23.30 करोड़ राशन कार्ड धारक है जिनमे से 85 प्रतिशत कार्ड आधार से लिंक किये जा चुके हैं. अभी तक की जाँच में 2.98 करोड़ कार्ड फ़र्ज़ी होने के कारण रद्द कर दिए गए हैं. इससे राशन की चोरी रुकी है.
केंद्र सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग के एक वरिष्ठ ने बताया की राशन कार्ड के आधार से लिंक होने और नए राशन कार्ड बनने से जहाँ दोहरे कार्ड पकड़ में आएंगे, वहीं 2013 में बने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सभी 81.35 करोड़ लाभार्थियों तक सस्ता राशन पहुंचेगा.
Comments
Post a Comment