महालक्ष्मी योग में पूजन करने से होती है सुख-समृद्धि कि प्राप्ति
हरिद्वार ll (हमारे संवाददाता ) इस बार कुछ ऐसा ज्योतिषीय योग बन रहा है कि छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनाई जाएगी. यानि 27 अक्टूबर को बड़ी दिवाली के दिन ही छोटी दिवाली का पूजन भी किया जायेगा. ज्योतिषाचार्य इस योग को अद्भुत योग कि संज्ञा दे रहे है जो करीब 50 वर्षों के बाद बन रहा है.
प्रख्यात ज्योतिषाचार्य डॉ प्रतीक मिश्रपुरी ने बताया कि सूर्य और चन्द्रमा कि स्थिति से पर्वों का निर्धारण होता है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष नर्क चतुर्दशी (छोटी दिवाली) व दीपावली का महालक्ष्मी पूजन 27 अक्टूबर को ही होगा. देवताओं और पितृ देवताओं कि पूजा एक साथ होने के कारण इस दिवाली पर अद्भुत महालक्ष्मी योग बन रहा है.
इस योग में विधि विधान से लक्ष्मी जी का पूजन करने से सुख, समृद्धि तथा ऐश्वर्या कि प्राप्ति होती है.
Comments
Post a Comment