आर्थिक मोर्चे पर सरकार को बड़ा झटका, लक्ष्य प्राप्त करने में छूटे पसीने
नई दिल्ली । ( एक्सप्रेस ब्यूरो ) सरकार को आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका लग सकता है। इस साल सरकार की कमाई अनुमान से करीब 2 लाख करोड़ रुपये कम रह सकती है। चालू वित्त वर्ष में सरकार द्वारा टैक्स कलैक्शन से 25 लाख करोड़ रुपये के राजस्व प्राप्ति का अनुमान लगाया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए ऐसा दावा भी किया था, जो अब पूरा होता नही दिख रहा है।
अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार को तेज़ करने के लिए सरकार ने पिछले दिनों कॉरपोरेट टैक्स में भारी कटौती की थी, जिससे सरकार को 1.45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होगा। उधर आर्थिक मंदी की वजह से जीएसटी कर संग्रह भी पिछले महीने 10 हज़ार करोड़ रुपये कम हुआ है, जो 19 महीने के निचले स्तर पर रहा।
आंकडो के आधार पर जानकार बता रहे हैं की सरकार की आमदनी कम होने से वो जनकल्याण के कामों पर कम धनराशि खर्च पाएगी, वहीं दूसरी तरह इससे उसका राजकोषीय घाटा भी बढ़ना तय है।
Comments
Post a Comment