कर्नाटक के हावेरी का है मामला, राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस
बेंगलुरु।। स्कूल कॉलेज में नकल रोकने के लिए कई तरीके अपनाए जाते हैं, लेकिन कर्नाटक के हावेरी स्थित भगत प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज में परीक्षा के दौरान छात्रों को नकल करने से रोकने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाया गया कि जानकर आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे।
दरअसल, परीक्षार्थी नकल न कर पाएं इसलिए उनके सर पर गत्ते की पेटियां पहना दी गयी। इनमे आगे की तरफ़ आंख के लिए दो छेद करे गए, जिससे बच्चे उत्तर पुस्तिका के अलावा दाएं-बाएं कुछ भी न देख पाएं।
ऐसी अनोखी तरकीब से कॉलेज की मुश्किले भी बढ़ गयी हैं। राज्य सरकार ने प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इससे कॉलेज पर लाइसेंस रद्द होने का खतरा भी मंडराने लगा है।
Comments
Post a Comment