हरिद्वार। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में विभागीय अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने सी.बी.एस.सी बोर्ड के 90 वर्ष पूर्ण होने पर बोर्ड की गतिविधियों की जानकारी भी ली। इस अवसर पर उन्होंने बोर्ड के चेयरमैन को फ़ोन कर तीन माह में देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की बिल्डिंग का शिलान्यास करने का आदेश दिया। केंद्रीय मंत्री ने गोचर, बनबसा, श्रीनगर, ऋषिकेश व हल्द्वानी में 5 केंद्रीय विद्यालयों के लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए मुख्य सचिव को आदेशित किया।
इस सूची में हरिद्वार का नाम नही है। ज्ञातव्य हो की हरिद्वार में शिक्षा की कोई बेहतर व्यवस्था न होने के कारण वर्षों से केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की मांग होती रही है। हरिद्वार सांसद निशंक के मानव संसाधन विकास मंत्री बनने के बाद यहां केंद्रीय विद्यालय सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थान खुलने की उम्मीद जगी थी, किन्तु केंद्रीय विद्यालयों की सूची में हरिद्वार का नाम न होने से लोगों में निराशा का भाव है।
हालांकि, अभी भी उम्मीद बाकी है। जानकारों का मानना है की आने वाले समय में हरिद्वार को और अवसर मिल सकता है किन्तु हरिद्वार सांसद की इस बेरुखी से लोग आशंकित है।
बहरहाल, ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा कि निशंक हरिद्वार में शिक्षा के कैसे अवसर उपलब्ध कराते हैं, या हर बार की तरह हरिद्वार विकास से फिर वंचित रहेगा।
Comments
Post a Comment