रिजर्व बैंक नाराज, कहा आम जनता को न डराएं
नई दिल्ली। (एक्सप्रेस ब्यूरो) बैंको की हालत से अब राज्य सरकारें भी चिंतित हैं। आए दिन अखबारों में बैंको की खस्ता हालत की खबरें छप रही हैं। इससे एक और जहां आम आदमी चिंतित है, वहीं अब सरकारें भी बैंकों में जमा अपने धन की सुरक्षा को लेकर पसोपेश में हैं।
हाल ही में ओडिसा सरकार के प्रधान सचिव ए के मीणा ने सभी विभागों को बैंको में जमा सरकारी धन को लेकर आगाह किया है। उन्होंने पत्र लिखकर विभागों से कहा की बैंको में सरकारी कोष जमा करते वक्त सावधानी बरतें। मीणा ने आगे लिखा है की यदि कोई विभाग बैंक में पैसा जमा करता है तो उसकी जिम्मेदारी विभाग या अधिकारी की होगी।
इस घटना की सूचना मिलते ही आरबीआई हरकत में आया। रिजर्व बैंक के एक अधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया जारी कर कहा की उच्च पद पर बैठा अधिकारी यदि ऐसे पत्र लिखता है तो आम जनता में भय पैदा होता है। हालांकि बाद में मीणा ने इस पर सफाई भी दी।
Comments
Post a Comment