सरकार सहित फेसबुक-व्हाट्स एप को नोटिस जारी, 4 हफ्तों में मांगा जवाब
नई दिल्ली । (एक्सप्रेस संवाददाता) अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को सूचित किया है की इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल से इसके दुरुपयोग की संभावनाएं बढ़ गयी हैं। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता, वैयक्तिक स्वतंत्रता व लोगों के सम्मान से जीने के अधिकार पर खतरा मंडरा रहा है। सरकार ने कहा की कई बार देखा गया है की फेसबुक, व्हाट्स एप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों या समूहों की मानहानि भी की जा रही है। सरकार ने बताया कि वो 3 महीनों में सोशल मीडिया के इस्तेमाल के लिए एक विस्तृत नियमावली बनाएगी जिससे इसका दुरुपयोग रोका जा सके।
उधर दिल्ली उच्च न्यायालय में भी ऐसे ही एक मामले की सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने कहा की फेसबुक मैसेंजर व व्हाट्स एप अपने ग्राहकों को टेलीकॉम लाइसेंस के बिना इंटरनेट कॉल की सुविधा दे रहे हैं। इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो रहा है। न्यायालय ने इस मामले में केंद्र सरकार सहित दोनो सोशल मीडिया कंपनियों को नोटिस जारी कर 4 हफ्तों में जवाब मांगा है। इसकी अगली सुनवाई 17 जनवरी 2020 को होगी
जानकारों के अनुसार सोशल मीडिया का इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना चाहिए। किसी संदेश या खबर को शेयर या फारवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता को जानना जरूरी है। नया कानून बनने के बाद फेक न्यूज़ फैलाने या किसी की मानहानि करने पर शिकंजा कस सकता है।
Comments
Post a Comment