योगी सरकार से तंग आ चुके हैं - सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली।। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा, कि क्या राज्य में जंगल राज है। उच्चतम न्यायालय एक मंदिर समिति की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से इस कदर खफा हुआ की उसे ऐसी कठोर टिप्पणी करनी पड़ी।
दरअसल, बुलंदशहर के एक मंदिर की देखरेख यूपी सरकार ने अपने अधिकार में ले ली थी, जिसके खिलाफ उक्त मंदिर समिति ने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी।
सुनवाई के दौरान जब अदालत ने राज्य सरकार के वकील से पूछा की किस कानून के तहत राज्य सरकार ने मंदिर का अधिग्रहण किया है तो अधिवक्ता कोई जवाब नही दे पाए। इस दौरान राज्य का कोई अधिकारी भी कोर्ट रूम में मौजूद नही था जो सरकारी वकील को जानकारी उपलब्ध करा सकता। इस पर सुनवाई कर रहे न्यायाधीश को गुस्सा आ गया। उन्होंने राज्य के अधिवक्ता से सख्त लहजे में पूछा कि क्या यूपी में जंगलराज है?
कोर्ट के रुख से वकील सकते में आ गए। जज ने फिर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा की हम योगी सरकार के रवैये से तंग आ गएं हैं।
Comments
Post a Comment