इससे पहले कभी नही देखी गयी दो अंको की गिरावट
नई दिल्ली।।(एक्सप्रेस ब्यूरो) देश में आर्थिक मंदी गहराती जा रही है। हाल ही में जारी आंकड़ों ने जहां एक और घरेलू खर्चों में गिरावट दर्शायी थी वहीं अब दोपहिया वाहनों की बिक्री को लेकर भी बुरी खबर आयी है। सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक त्यौहारी सीजन में भी दोपहिया वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है।
आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ष अक्टूबर में लोगो ने पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 18.43 प्रतिशत कम दोपहिया वाहन खरीदे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात और भी गंभीर है, जहाँ लोग आवश्यकता होने के बावजूद मंदी के कारण खरीदारी नही कर रहे हैं।
अर्थशास्त्र के जानकारों का मानना है कि जरूरत पड़ने पर भी यदि कोई उपभोक्ता खरीदारी नही करता है तो यह देश की आर्थिकी के लिए अशुभ संकेत है। इसका मतलब है कि ग्राहकों का विश्वास डगमगा रहा है।
विदित हो कि पिछले करीब 12 महीनों से देश में कारों की बिक्री में भी लगातार कमी दर्ज की जा रही है। कई कार निर्माताओं ने अपना उत्पादन घटा दिया है। अब दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी कमी आना बेहद चिंतनीय है।
Comments
Post a Comment