कोलकाता। पश्चिम बंगाल की तीन विधान सभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा की हार के बाद पार्टी के नेता ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। विदित हो कि ईवीएम को लेकर कई बार सवाल उठे हैं, लेकिन हमेशा भाजपा ने इनको नकारा है।
अब बंगाल में हार के बाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने परिणामों को अप्रत्याशित बताते हुए ईवीएम पर संदेह जाहिर किया है। जब उनसे भाजपा की हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ईवीएम के अंदर या बाहर कुछ भी हो सकता है। काउंटिंग में सत्ताधारी दल की धांधली से इनकार नहीं किया जा सकता। इसकी शिकायत आयोग से हम करेंगे।
Comments
Post a Comment