देहरादून ।। (यशपाल) उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार अपने ही दल के विधायक के निशाने पर आ गयी है। काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने राज्य में आयुष्मान योजना पर सवाल उठाते हुए इसे पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस योजना का लाभ गरीबो को नही दिया जा रहा है और सरकार कुछ नही कर रही है। कई अन्य राज्यों का उदाहरण देते हुए चीमा ने कहा कि दूसरे राज्यों में आयुष्मान योजना के तहत जितना बजट खर्च किया गया है उत्तराखंड में उसका 10 फीसदी ही खर्च हुआ है। ये इस बात का संकेत है कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर कितनी उदासीन है।
भाजपा विधायक ने कई अन्य विषयों को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। दरअसल चीमा अपनी उपेक्षा को लेकर सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं। हालांकि जानकार, हरभजन सिंह के इस बयान को कैबिनेट की खाली कुर्सी को लेकर दबाव की राजनीति भी कह रहे हैं।
Comments
Post a Comment