भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के रुरई गांव के हुकम सिंह व रोनी गांव के हुकम सिंह ने एसबीआई की आलमपुर शाखा में खाता खोला था। दोनो के एक ही नाम होने के कारण बैंक ने गलती से दोनों को एक ही एकाउंट नंबर दे दिया।
रुरई गांव वाले हुकम सिंह रोजगार की तलाश में हरियाणा चले गए। वो वहाँ पैसा कमाकर अपने खाते में जमा करते रहे। उधर रोनी गांव वाले हुकम सिंह उसी खाते से ये सोचकर पैसा निकालते रहे कि शायद किसी सरकारी योजना के तहत मोदी ने पैसा भेजा है।
छः महीने बाद जब रुरई वाले हुकम सिंह अपने गांव वापस आये तो अपनी पासबुक में एंट्री कराने बैंक गए। खाते का बैलेंस जानकर उनके होश उड़ गए। उनके एकाउंट में 1,40,000 रुपये की जगह सिर्फ 35,000 रुपये शेष थे। बैंक मैनेजर से शिकायत करने पर जांच हुई, तब सारा माजरा समझ में आया की खाते से रकम दूसरे हुकम सिंह ने निकाली है।
Comments
Post a Comment