ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग पर बनेगा नया स्टेशन
ऋषिकेश (एक्सप्रेस ब्यूरो) बहुत जल्द राज्य को एक नया रेलवे स्टेशन मिलने जा रहा है। रेलवे ने इसके नाम को भी स्वीकृति दे दी है, इससे पूर्व इसके लिए सर्वे भी किया गया था।
दरअसल, राज्य की बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के तहत खंड गांव और पुरानी वन चौकी के बीच एक नया रेलवे स्टेशन बन रहा है। इसके नामकारण को लेकर ऋषिकेश नगर निगम के एमएनए ने जुलाई 2019 में रेलवे को पत्र लिखकर इस प्रस्तावित स्टेशन का नाम "योग नगरी ऋषिकेश" रखने का प्रस्ताव दिया था। इसके बाद रेलवे विभाग ने सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया से इसका सर्वे कराया था।
अब रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक ने पत्र लिखकर इस नाम की अनुमति मिलने की जानकारी दी है।
Comments
Post a Comment