केंद्र ने अपनी हिस्सेदारी बेचने का लिया है निर्णय
देहरादून (एक्सप्रेस ब्यूरो)।। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार द्वारा टीएचडीसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के निर्णय का विरोध किया है। इसके लिए रावत पूर्व प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू की 131 वीं जयंती पर 14 नवंबर को ऋषिकेश स्थित टीएचडीसी मुख्यालय पर 10:30 बजे सांकेतिक उपवास करेंगे।
ये जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व हरीश रावत के सहयोगी जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की संपत्तियां बेच रही है। उन्होंने कहा कि रावत उत्तराखंडियत बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। बिष्ट ने सभी से इस उपवास में सम्मिलित होने का आवाह्न किया है।
Comments
Post a Comment