हरिद्वार। खौफ का पर्याय बने आदमखोर गुलदार के शिकार के लिए पेशेवर शिकारी हरिद्वार पहुंच गए हैं। ज्ञात हो की भेल क्षेत्र में लोगों को शिकार बना रहे गुलदार को बीते दिनों वन विभाग ने आदमखोर घोषित किया था। इससे पहले गुलदार तीन लोगों सहित दर्ज़नो जानवरों को अपना निवाला बना चुका है।
इन घटनाओं से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। गुलदार का शिकार करने को विभाग ने राज्यभर के पेशेवर शिकारियों को बुला लिया है। शिकारियों ने भेल से लेकर रोशनाबाद तक की कुछ जगहों को चिन्हित कर तैयारियों कर ली हैं। वन विभाग की कोशिश है की जल्द से जल्द नरभक्षी गुलदार से लोगो को राहत दिलाई जाए।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में 420 नए मरीज़ मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गयी है। वहीं राज्य में इलाज के दौरान 9 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया। आज नए मिले मामलों में अल्मोड़ा जिले के 17, बागेश्वर के 12, चमोली के 28, चंपावत के 2, देहरादून के 153, हरिद्वार के 42, नैनीताल के 51, पौड़ी के 23, पिथौरागढ़ के 7, रुद्रप्रयाग के 28, टिहरी के 18, उधमसिंह नगर के 38 तथा उत्तरकाशी का 1 मरीज़ शामिल है। इसके अलावा 425 मरीज़ों को इलाज के बाद ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के 16597 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान आज 9 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गयी है।
Comments
Post a Comment